मैं हर तरीके का किरदार निभाना चाहती हूँ : मृदुला महाजन
कानपुर, वत्सल वर्मा : आज हमारी न्यूज़ की टीम और मैं बहुत ही भाग्यशाली हूँ कि हमें आज एक उभरती हुई और प्रतिभाशाली, सुंदर और आकर्षक व्यक्तित्व की धनी अभिनेत्री मृदुला महाजन से बात करने का मौका प्राप्त हुआ. उन्होंने बहुत सी मुख्य फिल्म्स के साथ बहुत सी शार्ट फिल्में भी की और आगे वह बॉलीवुड में भी अपनी मूवी “टैंक क्लीनर” के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने पंजाबी मूवी “बेदर्द” से अपनी एक खास अलग पहचान बनाई. उन्होंने शॉर्ट फिल्म्स “अनटोल्ड लव”, अलविदा लव बियोंड लाइफ जो 2018 में रिलीज हुई उनसे अपनी अदाकारी से एक अलग ही पहचान बनाई. मृदुला जी ने अपना बहुत ही बहुमूल्य समय हमारी न्यूज़ टीम को दिया इसके लिए उनका दिल से आभार........ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (वत्सल वर्मा) काफी दिनों से कोविड-19 होने के कारण इंडस्ट्री में काम काफी कम हो गया था इस दौरान आपने अपना क्वारंटाइन टाइम किस तरह बिताया? और दिन बिजी हो जाने के कारण मैं अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाती थी इस दौरान मैंने अपने कुछ और शौक भी पूरे किए और अपने कई अधूरे काम भी पूरे किए. इस दौरान मैंने अपनी पसंद के कई उपन्यास और किताबें प...