भारतीय बौद्ध महासभा के कार्यालय का उद्घाटन
भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश पंजी की ज़िला शाखा कानपुर देहात के कार्यालय का उद्घाटन प्रान्तीय अध्यक्ष श्रद्धेय एस आर बौद्ध ने जिला मुख्यालय माती (अकबरपुर ) में किया गया। इस अवसर पर " प्रबुद्ध सामान्य ज्ञान पुस्तिका " का विमोचन एवं मेधावी बच्चों को प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर कानपुर देहात शाखा के पदाधिकारिओं के अलावा जनपद के धम्म उपासक एवं उपासिकाएं तथा महासभा के वरिष्ठ सदस्य एवं अन्य जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम से सम्वन्धित कुछ चित्र साझा किए जा रहे हैं।