कथित कुछ पत्रकारों का गिरता स्तर।

लगातार पत्रकारिता गिरता स्तर,


नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले स्मैक तस्कर को बचाने वाले तथाकथित पत्रकारों की कोशिश हुई नाकाम।


पुलिस ने मुकदमा लिखकर पीड़िता का मेडिकल कराया व आरोपी को भेजा जेल


कानपुर।पत्रकारिता में सरकारी कठोर नियमावली न होने से पत्रकारिता के स्तर में लगातार गिरावट आने लगी है। जो पत्रकार अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज मुखर करके अपनी कलम की धार से आम जनमानस को न्याय दिलाता था आज उसी समाज में पत्रकारिता का चोला ओढ़कर कुछ तथाकथित पत्रकार क्राइम व जराइम करने वालों की पैरवी करने में लगे हैं।शायद उनके घर का चूल्हा इन्हीं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों द्वारा दी गई रकम से जलता होगा।


लेकिन जागरुक पत्रकार समाज को अपनी पैनी नजर से ऐसे लोगों पर कार्यवाही करानी होगी नहीं तो वह वक़्त दूर नहीं जब इन नशे के कारोबारियों का अगला शिकार आपका अपना भविष्य अर्थात आपका अपना बच्चा होगा ऐसे में सवाल उठता है कि पत्रकारिता का चोला ओढ़कर क्राइम व जराइम को संरक्षण देने वाले तथाकथित पत्रकारों को कौन संरक्षण दे रहा है ? बीती रात एक ऐसी ही घटना ने एक बार फिर पत्रकार समाज का नेतृत्व करने वालों के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं ।मामला कुछ इस तरह से था कि किदवई नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली शबीना उम्र 14 (काल्पनिक नाम)नाबालिग के साथ  क्षेत्र में स्मॆक विक्रेताओं द्वारा छेड़छाड़ की गयी व घर के बाहर खड़े होकर भद्दी-भद्दी गालियां दी गयी ।     जिसकी शिकायत पीड़ता ने थाना किदवई नगर को लिखित में शिकायती पत्र देकर की लेकिन स्मैक तस्करों का संरक्षण देने वाले कथित पत्रकार लगातार 10 घंटे तक पीडिता को शिकायती पत्र बदलने के लिए दबाव बना रहे थे ।हाला कि किदवई नगर थाना प्रभारी राजेश पाठक ने दबाव बनाने वाले कथित पत्रकारों को थाने से डांट कर भगा दिया व एफ,आई आर, दर्ज कर एक अपराधी को जेल भेज दिया।