मीडिया में मजलूमों की भूमिका पर संगोष्ठी!

पब्लिक शक्ति के दूसरे वर्ष पर इपजा ने मनाया हर्ष समारोह पर की,मीडिया में मजलूमों भूमिका पर संगोष्ठी!



बधाई देन वालों का लगा तांतां लगा 
खराब मौसम के चलते भी समारोह की सफलता पर इपजा के पदाधिकारी 
लखनऊ!पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत इण्डियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोशिएसन,भारत (इपजा) ने पब्लिक शक्ति समाचार पत्र के दूसरे वर्ष के 34 वें अंक सफल व नियमित प्रकाशन पर एक संगोष्ठी का आयोजन 28 सितम्बर 19 को लखनऊ के पाश इलाके दारूलशफा कामनहाल ए ब्लाक हजरतगंज में धूमधाम से किया गया !     * संगोष्ठी की सफलता से उत्साहित इपजा पदाधिकारियों के हौसले उनके चेहरों पर उभरती मुस्कान से देखे जा सकते थे जो आपस में एक दूसरे को बधाईयां साझा कर रहें थे !
संगोष्ठी में वक्ताओं ने तलवे चाटने वाली मीडिया से दूर रहने व पब्लिक शक्ति समाचार को घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया तथा पूंजीवाद व सामंतवाद पर तरारी चोट करते हुये कहा ये देश के विकास में बाधक है इसका राष्ट्रीय करण होना चाहिये तथा सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि जो पत्र सिर्फ सरकार की झूठी खबरों से रूबरू होकर सरकारी तंत्र को खुश करके मनमाफिक विग्यापन जारी करवाने पर चिंता व्यक्ति की ,लोगों ने कहा की मीडिया देश का चौथा स्तम्ब होने पर सरकार के कामकाज पर निगरानी रखते हुये जनहित व देशहित में विपछ की भूमिका अदा करना चाहिये ,जो नही हो रहा है इससे मजलूम समाज को उसके हिस्से से दूर रहना पड़ रहा है जो कतई ठीक नही है !
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये इपजा के संयोजक श्याम कुमार वर्मा ने कहा कि आज मीडिया में  मजलूमों का लगभग 90/: की आर्थिक हिस्सेदारी होते हुए निरीह व दूर है उसकी भी भागेदारी सुनिश्चित होनी चाहिये !
    * संगोष्ठी को पब्लिक शक्ति के ब्यूरोचीफ दिलीप सिंह ने अपार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए पत्रकारों को एकजुटता का पाठ पढाते हुये पब्लिक शक्ति के सम्पादक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने हेतु प्रेरित किया!
संगोष्ठी को मुख्यरूप से पूर्व मंत्री कमलाकांत,आर पी आर्या,राजस्थान इपजा के संयोजक प्रदीप पाल,आर डी गौतम एड,याकुब खान, समाज सेवी एन एल आजाद, के सिंह ,इंजी संतराम गौतम, हरिनाम गौतम ,इपजा मंडल उपप्रभारी विशालप्रताप राव, नेत्र परीछण अधिकारी पी एल आदर्श, सामाजिक चिंतक देवेन्द्र कश्यप सिधौली सीतापुर,रामराज जयसवार एड, वरि.सामसेवी होरीलाल करूणाभ ,पी एल श्रीवास्तव,आर आर जैसवार एड ,(महामंत्री,भा द साहित्य अकादमी उ प्र),सहायक अभियंता आई टी आई रामकृष्ण,एल आई सी के प्रधानाचार्य(ट्रेनिंग संेटर उन्नाव जे पी भारती, आदि ने सम्बोधित किया तथा संचालन इपजा के लखनऊ मंडल प्रभारी राजेश नागवंशी ने किया तथा सराहनीय योगदान के लिये लखनऊ जिला यूनिट इपजा के संयोजक सुधासु सिंह तथा यशपाल शा की प्रशंसा की गई तथा अंत में पं अजय पत्रकार कानपुर ने सभा का समापन करते हुये पब्लिक शक्ति के सम्पादक श्याम वर्मा की सफल आयोजन की जमकर सराहना की !
इस आयोजन की सफलता पर दूर दराज से महानुभावों की बधाईयों का सिलसिला देर रात चलता रहा जिनमें क्रमश: बौद्ध कल्याण संस्थान पुरनिया महामंत्री बी एल राव जी,जानकी विहार से राम नरेश जी,हाथरस से संगीता रानी,सीतापुर से देवेन्द्र कश्यप,कुमुद लता,वरि आई ए एस(से नि) चन्द्रपालजी, डा.शेषगौतम,श्रीमती उमाअनिल,सुजीत सोनकर,मनोज कुमार,जे पी आई ए एस अकादमी इटावा,सरवत अली खान,शिवबरनसिंह यदवेश,सरोजनी अम्बेडकर,इन्दूसिंह,राम बरन,अमरोहा से टीपी सिंह,मनीष तिवारी,उपेन्द्र कुमार,पूर्वउपाध्यछ बारावंकी बार एसोशियेन,एवं शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा,गुजरात के सांसद हँसमुख भाई,सीतापुर मनरेगा संगठन की सुनीला रावत ,राजेश भारती,अंकुर तिवारी,मथुरा से कवि अनिल दिनकर ,आलोक पाण्डेय,गुड्डूलोधी,बरेली से श्रीमती कमलेश प्रसाद,चन्दौली बनारस से विशाल एव वीरेन्द्र प्रताप राव तथा राजू वर्मा प्रमुख रूप से शामिल हैं !स्वागताध्यछ का दायित्व इपजा के संयोजक ने प्रभावपूर्ण निभाया जो कि सराहनीय रहा !