ब्रांच मैनेजर मुख्यमंत्री स्वरोजगार लोन की गाइडलाइन का कर रहे हैं पूर्णतया उल्लंघन
जैसे की आप लोग जानते है कि राज्य में बहुत से ऐसे युवा है जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार होते है और वह आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपना खुद का रोजगार शुरू नहीं कर पाते । इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को शुरू किया है । इस योजना के ज़रिये राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना । एक आवेदक ने छोटे से लोन के लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र मैं अपनी फाइल लगाई थी जिसको जिला उद्योग ने अग्रेषित करके आवेदक की बैंक इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक), श्याम नगर शाखा, कानपुर को दिनांक 3/7/2020 को अग्रेषित कर दी. लगभग 4 माह होने के उपरांत भी मैनेजर ब्रांच मैनेजर इस फाइल पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और साफ-साफ कह रहे हैं कि यह फाइल बैंक में आई ही नहीं जबकि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी साफ साफ दिख रहा की फाइल बैंक जुलाई माह में ही आ गई थी और जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के अपर आयुक्त भी यही बात कह रहे कि फाइल बैंक पहुंच गई है पर व ब्रांच मैनेजर जिला उद्योग के अधिकारियों से भी बात करने से मना कर रहे और कह रहे मैं फाइल देखूंगा ही नहीं. इससे यह मुख्यमंत्री के युवा स्वरोजगार योजना 2020 की गाइड लाइन का पूर्णतया उल्लंघन कर रहे हैं वह फाइल पर कोई भी कार्यवाही करने से मना कर रहे हैं. अगर उनको कार्यवाही नहीं करनी तो उसको निस्तारित भी करने से मना कर रहे हैं इससे बेरोजगार आवेदक का समय नष्ट हो रहा है और वह आगे भी किसी योजना के लिए आवेदन नहीं कर पा रहा है.