मैं आज जहाँ हूं केवल अपनी मेहनत की वजह से हूं : दीपिका श्रीवास्तव
दीपिका श्रीवास्तव मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन इंडस्ट्री का बहुत जाना माना नाम हैं. वह लगातार 12 सालों से मुंबई में रह रही हैं और लगातार अभिनय, मॉडलिंग और प्रोडक्शन में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत आगरा, उत्तर प्रदेश से की थी. वहां पर उन्होंने शुरुआती दिनों में बतौर मॉडल कई प्रोजेक्ट किए. मुंबई आने के बाद उनका पहला सीरियल “राम ने मिलाई जोड़ी” था. जो कि ज़ी टीवी पर प्रसारित होता था. महाराणा प्रताप सीरियल सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाता था. रवि सीजन – 2, बिग मैजिक, आईपीएस डायरी - DD1, दर्द का रिश्ता - DD1, सावधान इंडिया, आहट और मोहि इत्यादि जैसे कई सीरियल्स में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. दीपिका ने फिल्म कयामत ही कयामत, लव फिर कभी, ब्लैक होम, आसरा जैसी कई फिल्मों में भी किरदार निभाया साथ ही उन्होंने गर्निएर, वीडियोकॉन, d2h जैसे कई फेमस ऐड भी किए. इसके बाद अब दीपिका इस समय बतौर प्रोड्यूसर मोडक मोशन पिक्चर्स में नए कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका दे रही हैं जिससे नए कलाकार अपने आगे का भविष्य तराश सकें इसके साथ ही इन दिनों उनकी कई वेब सीरीज भी आ चुकी हैं जैसे वर्जन वॉइस, तमन्ना आदि और कई अभी आने वाले दिनों में धमाल मचाने को तैयार हैं. आने वाले दिनों में बतौर प्रोड्यूसर कई बड़े प्रोजेक्ट पर वह काम करने वाली हैं. इस समय ullu.app और मैक्स प्लेयर पर उनकी कई वेब सीरीज पहले से धमाल मचा रही हैं. इसके साथ ही दीपिका जी कई तरह की सामाजिक गतिविधियों में भी लगातार हिस्सा लेती रहती हैं और लगातार असहाय लोगों और बेजुबान जानवरों की मदद में करने में सक्रिय रहती हैं. दीपिका जी ने अपना बहुत ही बहुमूल्य समय हमारी न्यूज़ टीम को दिया इसके लिए उनका दिल से आभार........ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (वत्सल वर्मा)
मैम सबसे पहले थोड़ा सा अपने बारे में कुछ संक्षेप में बताएं?
मैं बेसिकली उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से बिलॉन्ग करती हूं. उत्तर प्रदेश से मेरा एक खास नाता है मैंने अपनी मॉडलिंग और एक्टिंग की शुरुआत आगरा से ही की. मैंने आगरा में ही मिस यू पी का खिताब भी जीता था उसके बाद मैं फिल्मों में ऑफर मिलने के कारण मुंबई आ गई और मुंबई में पिछले 12 साल से हूं. इस दौरान मैंने काफी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया और बड़े-बड़े चैनल्स के साथ कई कामर्शियल भी किए.
आपने कोविड-19 महामारी के दौरान आपने किस तरह से अपने समय को व्यतीत किया व्यतीत किया?
देखिए इस दौरान काफी लोगों के काम बर्बाद हो गए और काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान मेरी तरफ से जितना भी हो सका मैंने लोगों के लिए किया. इसके अलावा मैंने बेजुबान जानवरों को नियमित रूप से खाना खिलाया क्योंकि यह बेजुबान जानवर हम लोगों पर ही निर्भर हैं. इसके साथ ही मैंने इस समय का उपयोग भी किया क्योंकि और दिन बिजी होने के कारण मैं अपने आप पर ध्यान नहीं दे पाती थी इस दौरान मैंने अपने आप पर भी ध्यान देना शुरू किया एक्सरसाइज, खाना बनाना और इसके अलावा भी बहुत सारी चीजों को मैंने इस दौरान सीखा.
2018 में आपने अचानक मॉडलिंग और एक्टिंग की फील्ड क्यों छोड़ दी जबकि जबकि आप एक्टिंग और मॉडलिंग में बहुत अच्छा कर रही थी?
ऐसा है की मैं पिछले 10 साल से लगातार एक्टिंग ही कर रही थी और मुझे इस तरह की एक्टिंग करने में उस तरह का फ्रीडम नहीं मिला जिस तरह का फ्रीडम मैं अपनी एक्टिंग को निखारने के लिए करना चाहती थी. इसलिए बाद में मैंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस डाला जिसमें कि मैं अपना काम करना खुद स्टार्ट किया मेरे प्रोडक्शन हाउस का नाम है मोदक मोशन पिक्चर्स है जो मुंबई में काफी लोकप्रिय है. बतौर प्रोड्यूसर मैंने मोडक मोशन पिक्चर्स में कई नए कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौक़ा दे रही हूँ जिससे कि वह अपने करियर को संवार सकें। पिछले दिनों मेरी कई वेब सीरीज़ आ चुकी हैं जैसे वर्जन वॉइस, तमन्ना,आदि और कई वेब सीरीज़ मार्केट में धमाल मचाने आ रही है। आने वाले दिनों में मैं बतौर प्रोड्यूसर कई बड़े प्रॉजेक्ट्स पर काम करने वाली हूँ.
आप एक छोटे से शहर से मुंबई आई अपने साथ बहुत सारे बड़े सपनों को लिए हुए. शुरुआत में क्या आपको किन्ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा मुंबई फिल्म सिटी या इंडस्ट्री में?
हां शुरुआत में मुसीबतों का सामना तो करना ही पड़ता है क्योंकि नई जगह होती है नया शहर होता है और नए लोग होते हैं उनके सामने अपने आप को प्रूफ करना पड़ता है जबकि आपका यहां पर कोई बैकग्राउंड और गॉडफादर ना हो तो ऐसे में और मुश्किल हो जाता है. इस इंडस्ट्री में अपने आपको इस्टैबलिश्ड करना. आप में बहुत सारा टैलेंट और बैलेंस सही होना चाहिए तभी आप यहां पर इंडस्ट्री में जगह बना सकते हो नहीं तो बहुत लोग यहां आते हैं और कब चले जाते हैं पता ही नहीं चलता.
अपने पूरे कैरियर के दौरान ऐसी कोई घटना आपके साथ घटित हुई जिसको आप कभी नहीं भूलना चाहती, अगर ऐसी कोई घटना है तो हमारे पाठकों के साथ शेयर करें.
मेरी जिंदगी का हर एक दिन एक नई कहानी बयां करता है और हर दिन एक नए संघर्ष को लेकर अपने काम पर उतरना पड़ता है. मैं बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी जब भी घर में या और लोग मुझसे पूछते थे कि बड़े होकर क्या बनोगी तो मैं हमेशा एक ही जवाब देती थी कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी और आखिर में मैं एक्ट्रेस ही बनी.
संघर्ष के दिनों में आपको अपना सबसे बड़ा और पहला ब्रेक कब मिला?
जब मैं मुंबई शुरू में आई थी तो मुझे अपना सबसे पहला सीरियल जी टीवी का “राम मिलाए जोड़ी” मिला उस समय की सबसे मजेदार बात यह है कि मुझे उस समय ढंग से एक्टिंग भी करनी नहीं आती थी और उस समय में पूरी तरह से परिपक्व भी अभिनय के क्षेत्र में नहीं हुई थी.
मैम आप को सबसे बड़ा सपोर्ट किसका मिला या यह कह लीजिए कि आप का अभी तक कोई इंडस्ट्री में गॉडफादर रहा?
मैं आज जहाँ हूं केवल अपनी मेहनत की वजह से हूं. मैंने आज जो कुछ मुकाम हासिल किया है केवल अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के बल पर हासिल किया है.
मैम वेब सीरीज का चलन आजकल बहुत बढ़ गया है आपने कई वेब सीरीज प्रोड्यूस भी की और आगे भी लगातार काम कर रहीं हैं इसमें कंटेंट काफी बोल्ड होता है और कई इंटीमेट सींस को भी फिल्माना पड़ता है क्या इन इंटीमेट सींस को फिल्माने में या अप्रूव करने में किसी प्रकार की असहजता का अनुभव होता है?
एक्चुअली चैनल की डिमांड रहती है और फिर इसको मैं केवल प्रोफेशनल तौर पर लेती हूं क्योंकि यह मेरा काम है और मैं अपने काम के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करती और पहले से ही मेरी कई वेब सीरीज मार्केट में चल रहीं हैं और मैं आगे भी एम एक्स प्लेयर और नेटफ्लिक्स अमेजॉन के साथ जुड़कर काम करना चाहती हूं क्योंकि यह एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करते हैं.
मैम आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे मैनेज करती हैं?
यह बहुत ही मुश्किल हो जाता है जब काफी बिजी शेड्यूल हो जाते हैं पर मैं दोनों चीजों को अलग रखकर ही चलती हूं.
मैम आप पर वर्क प्रेशर काफी रहता है फिर भी आप हमेशा आत्मविश्वास से भरी हुई रहती हैं और आपका अप्रोच हमेशा ही पॉजिटिव रहता है क्या इसका कोई खास सीक्रेट है?
हां मैं सबसे ज्यादा अपने शरीर पर ध्यान देना पसंद करती हूं. लगातार जिम, योगा और अपनी डाइट पर फोकस करती हूं और इसके अलावा मेडिटेशन भी करती हूं और जब भी खाली समय मिलता है तो ज्यादा से ज्यादा पुस्तकें पढ़ती हूं
सुबह उठकर सबसे पहला काम क्या करती हैं?
सुबह उठकर सबसे पहले मैं भगवान को धन्यवाद करती हूं कि मुझे एक और दिन जीने के लिए आपने दिया.
ऐसी कोई चीज जिसे छोड़कर आप घर से बाहर नहीं निकलती?
अपना फ़ोन मैं हमेशा अपने साथ रखती हूं इसके बिना मैं कहीं भी बाहर नहीं निकलती.
किन चीजों पर आप सबसे ज्यादा पैसे खर्च करती हैं?
और बहुत सी औरतों की तरह मैं भी शॉपिंग कर पर ही सबसे ज्यादा खर्च करती हूं (हंसते हुए)
अभी तक का आपका सबसे बड़ा ड्रीम क्या है?
ड्रीम यही है कि मुझे बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर बनना है.
http://www.modakmotionpictures.com