मैं हर तरीके का किरदार निभाना चाहती हूँ : मृदुला महाजन
कानपुर, वत्सल वर्मा : आज हमारी न्यूज़ की टीम और मैं बहुत ही भाग्यशाली हूँ कि हमें आज एक उभरती हुई और प्रतिभाशाली, सुंदर और आकर्षक व्यक्तित्व की धनी अभिनेत्री मृदुला महाजन से बात करने का मौका प्राप्त हुआ. उन्होंने बहुत सी मुख्य फिल्म्स के साथ बहुत सी शार्ट फिल्में भी की और आगे वह बॉलीवुड में भी अपनी मूवी “टैंक क्लीनर” के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने पंजाबी मूवी “बेदर्द” से अपनी एक खास अलग पहचान बनाई. उन्होंने शॉर्ट फिल्म्स “अनटोल्ड लव”, अलविदा लव बियोंड लाइफ जो 2018 में रिलीज हुई उनसे अपनी अदाकारी से एक अलग ही पहचान बनाई. मृदुला जी ने अपना बहुत ही बहुमूल्य समय हमारी न्यूज़ टीम को दिया इसके लिए उनका दिल से आभार........ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (वत्सल वर्मा)
काफी दिनों से कोविड-19 होने के कारण इंडस्ट्री में काम काफी कम हो गया था इस दौरान आपने अपना क्वारंटाइन टाइम किस तरह बिताया?
और दिन बिजी हो जाने के कारण मैं अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाती थी इस दौरान मैंने अपने कुछ और शौक भी पूरे किए और अपने कई अधूरे काम भी पूरे किए. इस दौरान मैंने अपनी पसंद के कई उपन्यास और किताबें पढ़ी जो मेरे दिल को काफी छूती हैं और बहुत सारा समय मैंने अपनी फैमिली और मेरे फेवरेट डॉगी के साथ बिताया.
आपने अपना सबसे पहला परफॉर्मेंस कब दिया?
मैंने अपना सबसे पहला परफॉर्मेंस 2012 में एक प्ले में दिया जिसमें मेरा रोल सीता का था इस रोल को ऑडियंस के द्वारा बहुत पसंद किया गया था.
आपने वेब सीरीज “गंदी बात” में भी काम किया है और आगे भी कई वेब सीरीज में काम कर रहीं हैं. वहां पर काफी इंटिमेट सीन देने पड़ते हैं. ऐसी वेब सीरीज में काम करने का अनुभव आपका कैसा रहा?
एक एक्ट्रेस होने के नाते मेरा सबसे बड़ा चैलेंज इस सीरीज में यही था कि जिस तरह से मेरा रोल मुझे दिया गया है उसको मैं ठीक तरह से वैसा ही निभा पाऊंगी कि नहीं. मैं एक मिडिल क्लास इंडियन फैमिली में पली-बढ़ी हूं और इस तरह के रोल करना मेरे लिए अपने आप में और अपने फैमिली के दृष्टिकोण से भी काफी बड़ा चैलेंज था क्योंकि वहां पर कई तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाता है जो एक पारंपरिक फैमिली के लिहाज से काफी बेहुदे लगते हैं पर मैं हर किरदार को करना चाहती हूं क्योंकि मैं अपने अभिनय के हर किरदार को निखारना चाहती हूं और मुझे खुशी इस बात की है उस सीरीज में मुझे काफी पसंद किया गया और वह सीरीज काफी सफल रही.
आपको एक्टिंग के अलावा भी कुछ पसंद है?
हां इसके अलावा मुझे डांस करना और ज्यादा से ज्यादा अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद है.
आपने इतने कम समय में काफी तरह के रोल के किए. पर्सनली पूछो तो आपकी इनमें से सबसे अच्छी परफॉर्मेंस कौन सी लगी जो आपके दिल के बहुत करीब है?
हां मैंने इतने कम समय में काफी तरह के अलग-अलग किरदारों को निभाया जैसे प्रेग्नेंट औरत, गर्लफ्रेंड और नेगेटिव रोल को भी मैंने पर्दे पर उतारा. मेरी पर्सनल और सबसे ज्यादा फेवरेट परफॉर्मेंस मुझे लगता है एक प्ले “जी जैसी आपकी मर्जी है” जिसको नादिरा बब्बर मैम ने लिखा और नीतू शर्मा मैम ने डायरेक्ट किया. इसमें मैंने एक 11 साल की लड़की का रोल प्ले किया था जिसके लिए मुझे काफी सराहना मिली.
आपके अपने पूरे कैरियर की कोई ऐसी घटना है जिसे आप कभी नहीं भूलना चाहती कोई एक घटना में हमारे पाठकों के साथ शेयर करें.
ऐसी काफी सारी ऐसी घटनाएं हैं जो मेरे जीवन में घटित हुई जिनको मैं कभी नहीं भूल पाती. उनमें से एक है एक जर्नलिस्ट ने मेरे बारे में लिखा था कि मैं हर प्रोजेक्ट के लिए 5 करोड़ चार्ज करती हूं यह मेरे लिए एक जोक की तरह था और अब बहुत बार मेरे बारे में लिखा गया कि मेरा अफेयर मेरे को- एक्टर्स के साथ है. इन सब अफवाहों को मैं ज्यादा तवज्जो नहीं देती और जिस क्षेत्र में मैं हूं वहां इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं इसलिए मैं ज्यादा से ज्यादा अपने काम पर फोकस करती हूं . इस तरह की चीजें मुझे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती.
आपका सबसे ज्यादा पसंदीदा एक्टर कौन है?
शबाना आजमी मैम और नसीरुद्दीन शाह सर.
अभी आपके कौन से फ्यूचर प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें आप नजर आने वाली हैं?
इस समय में एक वेब सीरीज “गैंग्स ऑफ इंडिया” में काम कर रही हूं और भी कई तीन या चार प्रोजेक्ट्स बाकी है जिनका अभी मैं जिक्र नहीं करना चाहती और आगे मेरे फैंस मुझे बिल्कुल की एक नए अवतार में देखेंगे और मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि मैं आप सबको अपनी अदाकारी से आपका भरपूर मनोरंजन करती रहूंगी.
मैम एक बिल्कुल अलग तरह का काल्पनिक सवाल है कि अगर आपको टाइम ट्रैवल मशीन मिले तो आप किस समय में जाना पसंद करेंगी भविष्य में या भूतकाल में?
यह बिल्कुल ही अलग तरह का सवाल है पर अगर मुझे इस तरह का कोई भी मौका मिलता है तो मैं किसी भी समय में जाना पसंद नहीं करूंगी मैं अपने वर्तमान से खुश हूं और मैं एक ऐसी लड़की हूं जो अपने भविष्य के सपने अपने वर्तमान में संघर्ष करते हुए बनाना पसंद करती हूं और जो बीत गया वह बीत गया.
एक और सवाल है आपके अभिनय क्षेत्र से थोड़ा अलग जिस तरह से आजकल देखा जा रहा है कि मीडिया अपना काम जो मुझे नहीं लगता ठीक तरीके से कर रही है वह केवल कंगना रिया और सुशांत जैसे मुद्दों में ही व्यस्त रहती है जबकि वह लोगों की समस्याओं जैसे महंगाई, बेरोजगारी और गिरती हुई इकोनामी के बारे में ना ही कोई डिबेट करती है और ना ही न्यूज़ चैनल पर इस बारे में दिखाती है इसके बारे में आपकी क्या राय है?
मीडिया हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. मीडिया की मदद से ही लोगों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं के बारे में पता चलता है. मीडिया का काम बहुत ही जिम्मेदारी से भरा हुआ है इसीलिए मीडिया को हर चीज निष्पक्ष होकर दिखानी चाहिए. हां इसके लिए मुझे भी लगता है कि मीडिया को जनता की हर तरह की समस्याओं को दिखाना चाहिए जैसे जीडीपी, बेरोजगारी और भी बहुत सी चीजों के बारें में.
संक्षेप में थोड़ा सा अपनी लाइफ के बारे में बताइए?
मेरी भी लाइफ कोई ज्यादा खास नहीं है. मेरी एक अच्छी फैमिली है जिसने मेरे हर निर्णय में मेरा सपोर्ट किया विशेष रुप से मेरे पिताजी. आज मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं. लाइफ में मेरा केवल एक ही पैशन है एक्टिंग. मैं चाहती हूं कि आगे लोग मेरे काम और नाम को याद रखें. मैं अपनी फैमिली की बहुत शुक्रगुजार हूं. मेरा मानना है कि किसी भी की जिंदगी में अगर उसकी फैमिली उसका पूरा सपोर्ट करती है तो वह हर चीज को पा सकता है. मैं अपनी दोस्तों की भी बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने किसी भी परिस्थिति में मेरा साथ नहीं छोड़ा और आज भी वह लगातार मेरे साथ बने हुए हैं. थैंक यू – प्रभजोत, शिवानी, सिमरन, नीलम, ममता, प्रियंका और प्रतीक्षा.
सबसे आखरी में आपसे एक बहुत ही पर्सनल सवाल पूछना चाहता हूं जो आपके ज्यादा से ज्यादा फैंस और दर्शक भी जानना चाहते हैं कि क्या आपने अपना कोई जीवन का हमसफर भविष्य के लिए चुन लिया है?
कुछ भी नहीं (हंसते हुए)........... मेरा मानना है इस तरह की रिलेशनशिप के लिए आपको मानसिक तौर पर पहले से ही काफी मजबूत रहना पड़ता है और मैं आजकल और इस समय केवल अपने कैरियर पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रही हूं. मेरा मुख्य उद्देश्य यही है कि मैं अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करूँ.